सिरमौर(ददाहु). डॉ वाई.एस.परमार सीनियर सेकेंडरी स्कूल ददाहु में वीरवार को एनएसएस का विशेष एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया.
सफाई अभियान के विशेष शिविर में एनएसएस प्रभारी शबनम आर्य के निर्देशन में स्कूल के 50 वॉलेंटियर्स ने शिविर में भाग लिया तथा स्कूल परिसर में सफाई अभियान के तहत कैंपस, स्कूल की क्यारियों व पेयजल स्रोत को साफ किया.
इस दौरान स्कूल की प्रधानाचार्य सुनील शर्मा ने कहा कि एनएसएस गतिविधियों से छात्रों में सामाजिक भागीदारी तथा सहयोगी नागरिक बनने की प्रेरणा मिलती है. इस दौरान यहां एनएसएस प्रभारी दिनेश भारद्वाज भी मौजूद रहे.