हमीरपुर. विशेष बच्चों को शिक्षा उपलब्ध करवा रही हमीरपुर की ‘पहचान’ एनजीओ संस्था ने वार्षिक समारोह का आयोजन किया.
वार्षिक समारोह में हमीरपुर के जिला कल्याण अधिकारी संजीव कुमार ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. इस अवसर ‘विशेष बच्चों’ ने रंगारंग प्रस्तुतियां भी दी. जिन्हें देखकर हर कोई दंग रह गया.
कार्यक्रम में ‘पहचान’ संस्था के अध्यक्ष नरेश ठाकुर भी मौजूद रहे. प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों को पुरस्कार भी बांटे गये. संस्था के अध्यक्ष नरेश ठाकुर ने कहा कि पिछले कुछ सालों से पहचान संस्था में अक्षम बच्चों को शिक्षा दी जा रही है. उन्होने कहा कि अक्षम बच्चों के प्रति लोगों को अपना व्यवहार बदलना होगा और जहां भी अक्षम बच्चे हों उन्हें ‘पहचान’ संस्था मे लायें ताकि ऐसे बच्चे समाज से पिछड़ने न पाये.
मुख्य अतिथि संजीव कुमार ने कहा कि विशेष बच्चों की संस्था के वार्षिक समारोह में बच्चों ने अच्छा प्रर्दशन किया. उन्होने कहा कि संस्था बहुत ही बढ़िया काम कर रही है और बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने में सफल हो रही है.