नई दिल्ली: मन की बात कार्यक्रम के 100 एपिसोड पूरा होने पर संस्कृति मंत्रालय एक विशेष किताब का विमोचन करने जा रहा है. मन की बात के कई एपिसोड्स के दौरान क्षेत्रीय नायकों क्षेत्रीय, महापुरुषों का जिक्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था. इन्हीं गुमनाम नायकों के बारे में अमर चित्र कथा द्वारा 12 भागों में 13 भारतीय भाषाओं में पुस्तकें प्रकाशित की जा रही हैं.
क्षेत्रीय नायकों पर प्रकाशित होगी पुस्तक
इन पुस्तकों में अलग-अलग महापुरुषों के जीवन चरित्र के बारे में बतलाया गया है. अमर चित्र कथा द्वारा संस्कृति मंत्रालय के सहयोग से प्रकाशित की जा रही इन पुस्तकों का देशभर के अलग-अलग शिक्षा बोर्ड के स्कूलों में निशुल्क वितरण किया जाएगा. इस पर होने वाला व्यय संस्कृति मंत्रालय द्वारा दिया जाएगा. इसके अलावा संस्कृति मंत्रालय अमरचित्रकथा को इन महापुरुषों को लेकर प्रकाशिकी जारी पुस्तक के कॉपीराइट्स देगा, जिससे कि प्रकाशक उसे बाजार में कुछ मूल्य लेकर बेच सकें.
आजादी के अमृत बजट में जोड़ा जाएगा कार्यक्रम का खर्च
प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात के शो में एपिसोड पर आयोजित कार्यक्रम का व्यय आजादी के अमृत महोत्सव में जोड़ा जाएगा. केंद्रीय संस्कृति सचिव गोविंद मोहन से मन की बात हंड्रेड कॉन्क्लेव के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि यह अमृत महोत्सव कहते हैं साल भर चल रहे कार्यक्रम में जोड़ा जाएगा. उन्होंने १००वें एपिसोड पर चलने वाले कार्यक्रम पर होने वाले कुल खर्च का सही विवरण तो नहीं दिया लेकिन यह जरूर कहा कि सारा व्यय संस्कृति मंत्रालय द्वारा को मिले बजट से खर्च होगा.
देशभर में 13 जगहों पर लाइट एंड म्यूजिक शो का आयोजन
केंद्रीय संस्कृति सचिव गोविंद मोहन ने बताया की राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तर प्रदेश, झारखंड, असम और दिल्ली सहित सहित देशभर के 13 ऐतिहासिक किलों में 30 अप्रैल को मन की बात को लेकर प्रदर्शनी एवं लाइट एंड म्यूजिक शो का भी आयोजन किया गया है. प्रदर्शनी का विषय मन की बात में उठाए गए शिक्षा, महिला सशक्तिकरण, जल संरक्षण, संवर्धन, युवाओं से जुड़े विषय, पर्यावरण को लेकर की गई बात होगा. इसके अलावा जिन क्षेत्रों को लेकर प्रधानमंत्री ने मन की बात में चर्चा की थी उसका भी लाइट एंड म्यूजिक शो और प्रदर्शनी में जिक्र किया जाएगा.