ऊना(चिंतपूर्णी). स्टेटिक सर्विलेंस टीम (एसएसटी) ने बसपा की चुनाव सामग्री जब्त की है. पार्टी इस प्रचार सामग्री से संबधित कोई भी बिल नहीं दिखा पाई. सारी सामग्री जिला ऊना की ओर से कांगड़ा की तरफ ले जाई जा रही थी.
विधानसभा क्षेत्र चिंतपूर्णी में गठित एसएसटी के इंचार्ज अमित शर्मा की अगुवाई में एचसी रमण कुमार, एचएचसी संग्राम सिंह, राजीव कुमार ने अम्ब-नादौन रोड पर लम्बा सैल में नाका लगाया हुआ था.
टीम हर आने-जाने वाले वाहन की तलाशी ले रही थी. इसी बीच टीम ने शक के आधार पर अम्ब की तरफ से आ रही एक इनोवा गाड़ी को भी जांच के लिए रोका. जब गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें से बिना बिल की चुनाव सामग्री बरामद हुई. इसकी रिपोर्ट निर्वाचन अधिकारी को दे दी गई है.