हमीरपुर. वीरभद्र सरकार ने अपने साढ़े चार सालों की उपलब्धियों को आम जनता तक पहुंचाने के लिए विशेष प्रचार अभियान शुरू किया है. इसके अंतर्गत हमीरपुर जिला के सभी पांचों विधानसभा क्षेत्रों में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से राज्य सरकार की उपलब्धियों की जानकारी दी जाएगी. यह अभियान पहले चरण में एक माह तक चलेगा.
सोमवार को चमनेड़ में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कलाकारों ने ‘सपने थे जो अपने भइया होने लगे साकार’ गीत गा कर इस अभियान का शुभआरम्भ किया. इस अवसर पर त्रिवेणी कला मंच के प्रभारी निशांत ने लोगों को सरकारी स्कीमों के बारे में जानकरी दी. निशांत स्कीमों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान सरकार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन को बढ़ाकर 650 रूपये किया गया है. वहीं कल्याण योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए वार्षिक आय सीमा को 20 हजार से बढ़ाकर 35 हजार रूपये किया गया है.
अस्सी वर्ष से अधिक आयु वर्ग के व्यक्तियों तथा 45 वर्ष से कम आयु की विधवा माताओं की पेंशन बढ़ाकर 1200 प्रतिमाह की गई है. कलाकारों ने गीत संगीत के माध्यम से कौशल विकास भत्ता योजना के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी. इस योजना के तहत गरीब युवाओं को एक हजार रूपये का मासिक भत्ता, शारीरिक रूप से अक्षम युवाओं को पंद्रह सौ रूपये का मासिक भत्ता दिया जा रहा है. इस अवसर पर सरकार की उपलब्धियों पर आधारित लघु नाटक भी प्रस्तुत किया. साथ ही प्रचार सामग्री भी वितरित की गई ताकि लोगों को ज्यादा जानकारी मिल सके.