सोलन. भाजपा प्रदेश प्रवक्ता रीतू सेठी ने गुड़िया हत्याकांड को लेकर प्रदेश सरकार पर जमकर बरसी. उन्होंने प्रेस वार्ता में मीडिया को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में क़ानून व्यवस्था खराब हो चुकी है. पुलिस अधिकारी ही आपराधिक घटनाओं में शामिल पाए जा रहे हैं और हिमाचल के मुख्यमंत्री उनका बचाव करते पाए गए. इससे यह साबित होता है कि प्रदेश सरकार आपराधिक छवि के लोगों को संरक्षण दे रही है और सोची-समझी साजिश के तहत प्रदेश में आपराधिक वारदातों को अंजाम देने वालों की मदद कर रही है.
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता रीतू सेठी ने कहा कि आज प्रदेश के आइजी समेत आठ पुलिस अधिकारियों पर सीबीआई ने शिकंजा कसा है. उन्होंने मांग की है कि मुख्यमंत्री और अन्य अधिकारी, जो भी इस साजिश में शामिल हैं उन पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि सीबीआई ने इस साजिश से पर्दा उठाना आरम्भ कर दिया है.