शिमला. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि वर्ष 2019 में गुरू नानक देव के जन्मदिन के अवसर पर मनाए जाने वाले प्रकाश पर्व को पूरे राज्य में राज्य स्तरीय समारोह के रूप में मनाया जाएगा.
मुख्यमंत्री ने आजगुरु गोबिंद सिंह के 351वें प्रकाश उत्सव के अवसर पर यहां श्री सिंघ सभा गुरूद्वारा में शीष नवाने के उपरांत यह बात कही.
उन्होंने सिखों की दसवें गुरु गोबिंद सिंह को एक संत, दार्शनिक, एक महान योद्धा और खालसा पंथ का संस्थापक करार देते हुए कहा कि उन्होंने अत्याचार के विरूद्व कड़ी आवाज उठाई. उन्होंने अपना सम्पूर्ण जीवन मानवता कल्याण के लिए समर्पित किया. गुरू गोबिन्द सिंह की शिक्षाएं आज भी प्रासंगिक हैं. सभी को उनका अनुसरण करना चाहिए.
जयराम ठाकुर को इस अवसर पर सभा के अध्यक्ष जसविंदर सिंह ने सरौपा के साथ सम्मानित किया. शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज, विधायक परमजीत सिंह पम्मी, महापौर कुसुम सदरेट, उप महापौर राकेश शर्मा, भाजपा नेता गणेश द¬त्त, मुख्यमंत्री के प्रधान निजी सचिव विनय सिंह और सभा के अन्य पदाधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे.