सोलन. न्यू बस स्टैंड पर देर रात पांच युवकों ने जम कर दहशत फैलाई और लूटपाट की. फिलहाल पुलिस ने पांच नशेड़ी युवकों में से तीन को कुछ दूर जा कर धर दबोचा लेकिन दो युवक भागने में कामयाब हो गए.
जानकारी के अनुसार पांचों युवकों ने पहले तो बस स्टैंड पर जम कर उत्पात मचाया फिर वहां लगी दो एलईडी पर हाथ साफ किया. जब इस लूट की घटना को आरोपी अंजाम दे रहे थे तो चौकीदार भी वंही मौजूद थे, लेकिन वह अपनी जान बचाने के चक्कर में उनका विरोध नहीं कर पाए.
जैसे ही वह वारदात को अंजाम दे कर वहां से निकले चौकीदार ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जानकारी के अनुसार जब यह बस स्टैंड से निकले तो वह शांत नहीं हुए और रास्ते में आते हुए तकरीबन आधे दर्जन वाहनों के शीशे भी तोड़े और उनका म्यूज़िक सिस्टम भी ले उड़े.
कुछ ही दूर जा कर यह युवक पुलिस के हत्थे चढ़ गए, लेकिन दो युवक वहां से भागने में कामयाब हो गए. जानकारी देते हुए अड्डा इंचार्ज विजय कुमार ने बताया कि नशेड़ी युवकों कुछ देर बाद पकड़ लिया गया. उन्होंने बताया की अभी पुलिस तीन शातिर चोरों को ही पकड़ पाई है दो भागने में कामयाब हो गए है.