किन्नौर(रिकांगपिओ). जिले के सागंला वेली के समस्त सीनियर सेकेंडरी स्कूल व सीनियर सेकेंडरी स्कूल कटगांव के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने आर्मी एरिया करछम पायनियर यूनिट क्षेत्र का एक दिवसीय स्कूली टूर किया.
इस एक दिवसीय दौरे में छात्र-छात्राओं ने सीमा पर तैनात सैनिको के हर सुरक्षा से संबधित गतिविधियों को देखा और किस तरह सीमा की रक्षा के सैनिक तैयार होते है व शरीरिक प्रक्रिया को भी बरीकी से जाना. इस अवसर पर ले. कर्नल बीएस गहलावत ऑफिसर कमांडिंग 1841 पायनियर यूनिट करछम ने छात्रो को सैनिक की हर गतिविधि पर विस्तार से जानकारी दी.
इस अवसर पर छात्रों ने सैनिक के हथियार के बारे में भी से विस्तार से जानकारी ली. छात्र-छात्राएं भारतीय सैनिक की हर गतिविधियों को देख प्रभावित हुए व छात्रो ने पढ़ाई के बाद देश की रक्षा के लिए सेना मे शामिल होने का भी सकंल्प लिया.