सिरमौर(पछाद). शिक्षाखंड राजगढ़ के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल सनोरा (पझोता) के विद्यार्थियों द्वारा राजगढ़ शहर का दौरा किया. उन्होंने गैस एजेंसी, पेट्रोल पंप, बैंक व एटीएम के बारे जानकरी ली.
स्कूल के अध्यापक यशपाल व अर्चना ने जानकारी देते हुए बताया की वोकेशनल कोर्स के तहत स्कूली विद्यार्थियों को राजगढ़ में स्थित गैस एजेंसी, पेट्रोल पंप, बैंक व एटीएम के बारे विस्तार से जानकारी हासिल की. इस एक दिवसीय भ्रमण के दौरान पझोता क्षेत्र में स्थित दूरदराज सनोरा स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा सबसे पहले बैंक में जाकर बैंक सम्बन्धी जानकारी हासिल की.
गैस एजेंसी के कर्मचारी स्टोर होल्डर बलि सिंह द्वारा गैस भंडारण बारे जानकारी दी गई. इससे पहले एसबीआई शाखा के प्रबन्धक द्वारा बैंकों के इलावा एटीएम को किस तरह से उपयोग में लाया जा सकता है बारे भी विस्तार से जानकारी दी.