किन्नौर(रिकांगपिओ). राष्ट्रीय माध्यामिक शिक्षा अभियान के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यामिक पाठशाला सांगला के छात्र छात्राओं ने अग्निशमन केंद्र रिकांगपिओ में एक दिवसीय भ्रमण किया. इस भ्रमण के दौरान सांगला पाठशाला के लगभग 34 छात्र छात्राओं व अध्यापकों ने आग व आपदा प्रबंधन के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी प्राप्त की.
अग्निशमन केन्द्र रिकांगपिओ के उप अग्नि शमन अधिकारी दयानन्द नेगी, अग्निशमन केंद्र के कर्मचारी (प्रशामक) सूर्या प्रकाश नेगी, प्रशामक गणेश कुमार, प्रशामक देवराज व चालक बलदेव ने स्कूली बच्चों को आग व आपदा के बारे में जानकारी दी. इस दौरान स्कूली बच्चों ने अग्निशमन यन्त्रों को चलाया व फायर टैंडर वाहन के बारे में भी जानकारी प्राप्त की. उससे पूर्व स्कूली बच्चों ने आर्मी कैंप चोलिंग में वैपन व एमूनेशन ट्रैनिंग के बारे में भी जानकारी प्राप्त की.
राजकीय वरिष्ठ माध्यामिक पाठशाला के अध्यापक सूबेदार बिहारी लाल, अशोक कुमार व विनिता ने मीडिया से रू-ब-रू होते हुए बताया कि आग व आपदा के बारे में अग्निशमन केन्द्र के कर्मचारियों ने जो कुछ हमें बताया है उससे हम व सभी बच्चों ने काफी कुछ सीखा है तथा भविष्य में किसी भी प्रकार की आग व कोई भी आपदा के समय हम भी लोगों की सहायता कर सकते हैं. उन्होनें कहा कि राष्ट्रीय माध्यामिक शिक्षा अभियान के माध्यम से सभी स्कूली बच्चे भी आग व आपदा से निपटने के लिए सक्षम हो रहे हैं.