मंडी(धर्मपुर). सत्य साईं बाबा के जन्मदिवस के मौके पर वेद मंत्र उच्चारण में भाग लेने के लिए डा0 विजय मैमोरियल सिनियर सेकेंड्री स्कूल के दस छात्रों का चयन हुआ है. जिसके लिए वह आंध्र प्रदेश के पुटापर्थी सत्य साईं बाबा के मङ्क्षदर में पंहुच गये है.
इस समारोह की अध्यक्षता देश के प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी करेगें. इसके लिए डा0 विजय मैमोरियल सिनियर सेकेंड्री स्कूल के दस छात्रों का चयन हुआ है.
यह बच्चे पाठशाला के शास्त्री कमलेश शर्मा की अगुवाई में वहां गये है. जाने वाले छात्रों में शुभम शर्मा, कुंगा तेजिन, अनिश डोगरा, आशीष शर्मा, दिनेश कुमार, जतिन शर्मा, आदित्य सेन, आदर्श सकलानी, विकास भंडारी, व मुनीष कुमार शामिल है. सत्य साईं बाबा का जन्मदिन 23 नवंबर को होता है और इसमें पूरे भारत वर्ष से वेद उच्चारण के लिए हजारों की संख्या में विद्वान शामिल होते है और इस बार 50 हजार से ज्यादा वेद के ज्ञाता मिलकर वेदो उच्चारण करेगें.
पाठशाला की प्रधानाचार्य दीक्षा भारद्वाज ने बताया कि इस पाठशाला के बच्चे खेल, पढ़ाई व अन्य गतिविधियों में हमेशा आगे रहते है और हर जगह निपुण है.