नई दिल्ली. भारत में बनी कम दूरी के परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम अग्नि-1 मिसाइल का मंगलवार को ओडिशा के तट के पास बालासोर में सफल परीक्षण किया गया. इस मिसाइल की मारक क्षमता 700 किलोमीटर से अधिक है. यह परीक्षण भारतीय सेना के स्ट्रेटेजिक फोर्स कमांड की ओर से सुबह 8:30 बजे संचालित किया गया.
अत्याधुनिक मिसाइल का परीक्षण ‘डॉ अब्दुल कलाम द्वीप’ पर एकीकृत परीक्षण रेंज (आईटीआर) के पैड 4 पर मोबाइल लॉन्चर से मंगलवार सुबह किया गया.
India successfully test-fired its short-range nuclear capable ballistic missile #Agni1 with strike range of over 700 km from test range off Odisha coast.
— All India Radio News (@airnewsalerts) February 6, 2018
इस मिसाइल का वजन 12 टन है और यह 1,000 किलो के परमाणु हथियार को अपने साथ ले जा सकती है. इस मिसाइल को उन्नत सिस्टम प्रयोगशाला ने रक्षा अनुसंधान विकास प्रयोगशाला और रिसर्च सेंटर इमरात के साथ मिलकर विकसित किया है. मिसाइल को हैदराबाद स्थित भारत डायनेमिक्स लिमिटेड ने पूरा किया है.