हमीरपुर(सुजानपुर). तीन सालों से सुजानपुर के सामाजिक कार्यों में जुटे रविंद्र सिंह डोगरा अब एक नयी चुनौती को पूरा करने में जुट गये हैं.
वह इस वक्त भाजपा और कांग्रेस के दिग्गज प्रत्याशियों को भी टक्कर देते दिख रहे हैं. चुनावों से पहले सभी लोग कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रविंदर सिंह डोगरा को नजरअंदाज कर रहे थे लेकिन सुजानपुर से उन्होने अपना नामांकन भरकर सबको चौंका दिया.
गुरुवार को नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख थी. लोगों के अनुमानों के विपरीत रविंदर डोगरा ने अपना नामांकन वापस नहीं लिया. वह अब सुजानपुर के चुनावी रण में अपना भाग्य आजमाने उतर चुके हैं. बता दें कि वह सबसे युवा और तकनीकी रूप से सक्षम उम्मीदवार के रूप में सबके सामने आ रहे हैं और बुजुर्गों का आशीर्वाद लेते दिख रहे हैं.
अब उनके भाग्य का सितारा चमकेगा या नहीं, यह तो चुनाव के बाद ही पता चलेगा.