कुल्लु. जिले के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने कुल्लु मे पत्रकार वार्ता का आयोजन कर विधायक ने सासंद राम स्वरूप शर्मा के 4 साल के कार्यकाल पर सवाल उठाया. पत्रकारों से बात करते हुए विधायक ने कहा कि सांसद राम स्वरूप शर्मा मंडी संसदीय क्षेत्र से जीत कर गए है पर उन्होंने पूरे इलाके की अनदेखी की है.
उन्होंने कहा कि कुल्लु जिला में संसद ने अभी तक कोई आधिकारिक दौरा नही किया है. कुल्लु जिले के अधिकतर लोग सांसद को नही पहचानते है. प्रधानमंत्री मोदी जी ने कहा था कि मुझे 4 सांसद दो मैं हिमाचल को बहुत सी योजनाएं दूंगा. बाबजूद इसके हिमाचल की अनदेखी की जा रही है. मेडिकल कॉलेज के लिए सोनिया गांधी ने बात कही थी, लेकिन भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने उसे अनदेखा किया.