कुल्लू. राष्ट्रीय स्तर विंटर कार्निवाल मनाली में विंटर क्वीन प्रतियोगिता के अलावा वॉयस ऑफ कार्निवाल का आयोजन भी आकर्षण का केंद्र रहा. यहां इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए इस बार प्रतिभागियों का रिकॉर्ड टूटा है. विभिन्न स्थानों पर लिए ऑडिशन्स में 300 से अधिक युवाओं ने इस प्रतियोगिता में अपनी परीक्षा दी. वहीं, सभी प्रतिभागियों को पछाड़ते हुए सुंदरनगर से आए सुरों के बादशाह ऋषभ भारद्वाज ने वॉयस ऑफ कार्निवाल का टाइटल जीत लिया है.
यह भी पढ़ें-पत्रकार युक्ति पांडे ने जीता ब्यूटी कॉन्टेस्ट, बनीं शरद सुंदरी 2018
इससे पहले ऋषभ भारद्वाज शिमला में राष्ट्रीय स्तर ‘हिमाचल गॉट टैलेंट’ को भी जीत चुके हैं. उधर, इस प्रतियोगिता में प्रथम रनरअप करसोग के आनंद कुमार रहे हैं. वहीं, द्वितीय रनरअप दो लोग रहे. नग्गर की श्वेता व सिरमौर के दीपक चौहान ने यह खिताब जीता.
मंत्री राम लाल मार्कंडा ने वॉयस ऑफ कार्निवाल को ईनाम दिया
इस प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में शामिल रहे कृष्णा ठाकुर, कमलेश शर्मा व डॉ. सूरत ठाकुर का कहना है कि इस प्रतियोगिता में उन्हें एक से बढ़कर एक सिंगर को सुनने को मिला. उनके अनुसार इस प्रतियोगिता में जहां प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया वहीं, बारिकी से स्वरों को परख कर निर्णय दिया है. इनका कहना है कि हिमाचल में सुरों की कमी नहीं है. उधर, कृषि एवं आईटी मंत्री राम लाल मार्कंडा ने वॉयस ऑफ कार्निवाल को ईनाम देकर सम्मानित किया.