सुजानपुर (हमीरपुर). लंबे अंतराल के बाद शुरू हुए सुजानपुर महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं महाविद्यालय जाना पसंद नहीं कर रहे. यही कारण रहा कि पूरा दिन छात्र-छात्राएं ग्राउंड में बैठकर गपशप करते रहे. आलम यह रहा कि मौजण्मस्ती के चक्कर में छात्रण्छात्राएं यह भूल गए कि वह किसी सार्वजनिक स्थल पर बैठे हैं और फिर माहौल इस कद्र बिगड़ा कि पुलिस प्रशासन को ग्राउंड में पहुंचना पड़ा और वहां पर झुंड बनाकर बैठे छात्र-छात्राओं को वहां से उठना पड़ा.
जानकारी के अनुसार करीब डेढ़ महीने की छुट्टियों के बाद महाविद्यालय में फिर से पढ़ाई शुरू हुई. इस बात को लेकर छात्र-छात्राएं सुजानपुर में पहुंचे लेकिन उन्होंने महाविद्यालय जाना पसंद नहीं कर रहे थे. इसके चलते पूरा दिन सुजानपुर ग्राउंड में बैठकर समय व्यतीत किया. धूप में झुंड बनाकर बैठे छात्र-छात्राओं ने खूब मस्ती मारी. मस्ती का आलम इस कद्र चला कि वहां पर बैठे छात्र-छात्राओंयह भूल गए कि वे किसी सार्वजनिक स्थल पर बैठकर ऐसा कार्य कर रहे हैं.
जिसको समाज की सारी नजरें खुली आंखों से देख रही हैं. फिर क्या था छात्रण्छात्राओं की इन हरकतों की शिकायत सुजानपुर थाना में पहुंची. मौके पर ही पुलिस ने आकर मोर्चा संभाल लिया. थाना प्रभारी ने खुद ग्राउंड में पहुंचकर ऐसे छात्र-छात्राओं की क्लास ली और कहा कि जब तक आपके महाविद्यालय में कक्षाएं लगाने का समय है. तब तक वह ग्राउंड में न आएं. महाविद्यालय में बैठकर ही शिक्षा ग्रहण करें. भविष्य में अगर पुनः इस संबंध में कोई शिकायत उनके पास पहुंची तो इसके ऊपर सख्त कार्रवाई होगी. सुजानपुर थाना प्रभारी सुरेंद्र धीमान ने बताया कि सुजानपुर ग्राउंड का निरीक्षण पुलिस समय समय पर करती रहती है. सोमवार को जो निरीक्षण किया गया है वह भी नियमित निरीक्षण था.