नाहन. अपनी मांग को लेकर आज नाहन में राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले दर्जनों शिक्षक सड़कों पर उतरे. शिक्षकों ने जिला उपनिदेशक शिक्षा कार्यालय से लेकर जिला उपायुक्त कार्यालय तक रैली निकाली. शिक्षकों ने उपायुक्त के जरिये सरकार को मांग पत्र भेजा. इस मांग पत्र के जरिये शिक्षकों ने पुरानी पेंशन योजना तुरंत बहाल करने की मांग की है. ताकि कर्मचारियों को इसका लाभ मिल सके.
गौरतलब है कि सरकार ने 2003 के बाद पेंशन योजना बंद कर दी है. जिसका कर्मचारी विरोध कर रहे है. शिक्षकों ने चेतावनी दी है कि यदि मांग को पूरा ना किया गया तो शिक्षक संघ आगामी 5 सितंबर को शिमला में धरना प्रदर्शन करेंगे. इसके बाद वह 5 अक्टूबर को दिल्ली में प्रदर्शन करेंगे. वहीं, संघ ने यह भी ऐलान किया है कि यदि हिमाचल सरकार मांग को पूरा करती है तो आगामी चुनाव में शिक्षकों का खुला समर्थन कांग्रेस सरकार को रहेगा.