सिरमौर(नाहन). फेसबुक लाइव की अगली कड़ी में पंचायत टाइम्स की टीम सिरमौर की सुरला, नाहन विधानसभा पहुंची. सिरमौर हिमाचल प्रदेश का एकमात्र जिला है जिसकी सीमा 3 राज्यों से लगती है. जोकि उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और हरियाणा से लगती है.
हमारे विशेष संवाददाता राजन पाण्डेय ने कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अजय सोलंकी से बात की. राजन ने सवाल किया कि ऐसी का वजह रही कि पिछले चुनाव में आप लोग यहां से सिर्फ एक ही सीट जीत पाए. इस सवाल पर अजय सोलंकी ने कहा कि बीजेपी ने सिर्फ लोगों को गुमराह किया है. वह अपने झूठे वादों से लोगों को गुमराह करती है. जबकि कांग्रेस पार्टी आम आदमी की पार्टी है.
आईआईएम यूपीए सरकार की देन
सिरमौर में आईआईएम के बनने का श्रेय हमेशा से ही बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां लेने की कोशिश में रहती हैं. इस सवाल पर सोलंकी ने कहा कि आईआईएम यूपीए सरकार के वक्त ही फ़ाइल क्लियर कर दी थी. लेकिन सरकार बदलने के बाद इसका श्रेय बीजेपी ले रही है.
उन्होंने बिंदल पर आरोप लगाया कि वीरभद्र सिंह जो भी विकास कार्य करते हैं बिंदल उसका श्रेय लेने में लग जाते हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि विधायक निति का ब्यौरा तक नहीं दे पाए हैं.
नोटबंदी और जीएसटी पर सरकार को घेरा
अजय सोलंकी ने रोज़गार के मामले पर कहा कि वह तकरीबन 2000 लोगों को रोजगार दिलाने में कामयाब हो चुके हैं. लेकिन पिछले 1 साल में वह सौ लोगों को भी रोजगार नहीं दे पाए हैं. इसकी सबसे बड़ी वजह नोटबंदी है. फैक्ट्री वाले कहते हैं कि हमें हर महीने लोग घटाने हैं. जो फैक्ट्री 3 शिफ्ट में काम करती थी वह 1 शिफ्ट में काम कर रही है.
उन्होंने आगे कहा कि रही सही कसर जीएसटी ने पूरी कर दी. यही वजह है कि हम बेरोज़गार युवाओं की मदद नहीं कर पा रहे. इसके अलावा अजय सोलंकी ने सिरमौर की 5 सीटों में से सभी सीटें जीतने का दावा किया.