पटना. रुपेश कुमार सिंह हत्याकांड के बाद बिहार में सियासी घमासान मच चुका है. तेजस्वी यादव लगातार कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए सीएम नीतीश कुमार को सवालों के घेरे में डाल रहे है.
बुधवार को पत्रकारों से वार्ता के दौरान तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर जम कर निशाना साधा. रुपेश कुमार की हत्या का जिक्र करते हुए तेजस्वी ने कहा कि, ‘अब मैं पूछना चाहता हूं कि जंगलराज का महाराज कौन है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बिहार गलत हाथों में चला गया है, नीतीश कुमार थक चुके है और उनसे बिहार संभाला नहीं जा रहा है’.
थक चुके है नीतीश – तेजस्वी यादव
नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए तेजस्वी ने बोला कि नीतीश जी थक चुके है, इनसे बिहार संभलने वाला नहीं है. उन्हें जबरदस्ती मुख्यमंत्री बना दिया गया है और वह मामलें से पल्ला झाड़ते नजर आते है.
यह भी पढ़ें –
रूपेश कुमार की हत्या की निष्पक्ष जांच हो – तेजस्वी यादव
इंडिगो स्टेशन हेड रूपेश कुमार की हत्या पर शोक जताते हुए तेजस्वी यादव ने निष्पक्ष जांच के साथ हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की. तेजस्वी ने बोला कि ‘रूपेश से हमारा भी संबंध रहा है वे अत्यंत मिलनसार और हसमुख व्यक्ति थे’.