सिरमौर. 6 दिवसीय अंतरराष्ट्रीय श्री रेणुका जी मेले का शनिवार को समापन हो गया. समापन समारोह में हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. राज्यपाल ने देवपालकियों को कंधा देकर विदा किया.
माता व पुत्र के मिलन का त्योहार
रेणु मंच से अपने संबोधन के दौरान राज्यपाल ने कहा कि मेले व त्योहार हमारी संस्कृति के परिचायक है. इसमें हमारी पौराणिक संस्कृति की झलक देखने को मिलती है. गौर हो कि अंतरराष्ट्रीय श्री रेणुका जी मेला माता व पुत्र के मिलन का प्रतीक है. दशमी के दिन भगवान परशुराम अपनी मां रेणुका से मिलने श्री रेणुका जी पहुंचते है.