नई दिल्ली. केंद्र की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार ने संसद के बजट सत्र से पहले 27 जनवरी को सर्वदलीय बैठक बुलाने का फैसला किया है। इस बैठक में बजट सत्र के दौरान पेश किए जाने वाले विधायी और अन्य एजेंडे पर चर्चा की जाएगी। बजट सत्र की शुरुआत 28 जनवरी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक को संबोधित करने के साथ होगी। संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजिजू द्वारा बुलाई गई यह सर्वदलीय बैठक 27 जनवरी को सुबह 11 बजे, संसद भवन एनेक्सी के मुख्य समिति कक्ष में आयोजित होगी।
1 फरवरी को पेश होगा बजट
बजट सत्र दो चरणों में चलेगा। पहला चरण 28 जनवरी से 13 फरवरी तक रहेगा, जबकि दूसरा चरण 9 मार्च से शुरू होकर 2 अप्रैल को समाप्त होगा। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी (रविवार) को Union Budget 2026-27 पेश करेंगी। यह उनका लगातार नौवां बजट होगा।
यह बजट ऐसे समय में पेश किया जा रहा है, जब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा की है। अमेरिका ने भारत पर व्यापार असंतुलन और रूस से कच्चा तेल खरीदकर यूक्रेन युद्ध को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है। हालांकि, मोदी सरकार ने इन टैरिफ को अनुचित बताते हुए देश के राष्ट्रीय हितों की रक्षा का भरोसा दिया है।
किन विधेयकों पर होगी चर्चा?
लोकसभा की आंतरिक सर्कुलर के अनुसार, 2 से 4 फरवरी तक राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा होगी। इसके अलावा, बजट सत्र के दौरान इन अहम विधेयकों पर भी चर्चा संभव है—
Viksit Bharat Shiksha Adhishthan Bill, 2025
Securities Markets Code, 2025
Constitution (129th Amendment) Bill, 2024
ये विधेयक पहले संसदीय स्थायी समितियों या चयन समितियों को भेजे जा चुके हैं।
इसके साथ ही Viksit Bharat – Guarantee for Rozgar and Ajeevika Mission (Gramin) Act पर भी चर्चा हो सकती है, जिसे शीतकालीन सत्र में MGNREGA के स्थान पर लाने के लिए पेश किया गया था। कांग्रेस लगातार इस मुद्दे पर सरकार की आलोचना कर रही है और इसे लेकर देशभर में अभियान चला रही है।
