हमीरपुर. पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों पर सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि सरकार ने इसका सारा फैसला अब कंपनी को दे दिया है. कंपनी विश्व की स्थिति को देखकर प्रतिदिन के हिसाब से रेट तय करती है. उन्होंने कहा कि सरकार ने पहले भी रेट कम होने पर भाव गिराये थे और अगर होता है तो बाद में भी विश्व की स्थिति को देखकर रेट कम किए जा सकते हैं.
केन्द्र सरकार की प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत होटल पैराडाइज में करीब दो सौ परिवारों को गैस कनेक्शन बांट गये. कार्यक्रम के दौरान सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत गरीब लोगों को बहुत लाभ मिल रहा है. उन्होंने कहा कि ये एक ऐसी सफल योजना है जिसके कारण गरीब महिलाओं को भी राहत मिल रही है.
कुछ दिन पहले शिमला में मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने मंच पर मरूनी टोपी को पहनने से इंकार कर दिया था. उसी मामले को उठाते हुए सांसद अनुराग ठाकुर ने तीखी टिप्पणी की है. उन्होंने कहा कि वीरभद्र सिंह हिमाचल के निचले इलाकों से भेदभाव करते हैं. उन्होंने कहा कि बात सिर्फ एक टोपी को ठुकराने की नहीं है. सीएम ने समाज का मान सम्मान ठुकराया है. अनुराग ठाकुर ने ये भी कहा कि मुख्यमंत्री अपनी पार्टी और विपक्ष के उपर अभद्र टिप्पणियां करते हैं जो कि उनके अंदर की पीड़ा को दर्शाता है.