नई दिल्ली. गुजरात में सीएम विजय रूपाणी की चुनावी रैली से एक लड़की को घसीटकर बाहर निकल दिया गया. लड़की का नाम रूपल तडवी है और वह कई दिनों से प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन कर रही थी.
लड़की के अनुसार उसके पिता अशोक तडवी बीएसएफ में रहते हुए शहीद हो गए थे. जिसके बाद सरकार ने उसे जमीन देने की बात कही थी, लेकिन वह वादा सिर्फ़ वादा ही रह गया. अभी तक उसे जमीन नहीं मिली.
शुक्रवार को मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की रैली में यह लड़की हंगामा करने लगी और जोर-जोर से चिल्लाने लगी कि उसे मुख्यमंत्री से मिलना है. लेकिन जबरन उसे रैली से बाहर कर दिया गया. यह वीडियो वायरल हो गया. इसके बाद मुख्यमंत्री तुरंत हरकत में आए और उन्होंने लड़की के परिवार के लिए विभिन्न तरह की सुविधाओं की घोषणा कर दी.
राहुल का हमला
वहीं राहुल ने ट्विट कर बीजेपी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि ‘भाजपा का घमंड अपने चरम पर है. ‘परम देशभक्त’ रुपाणीजी ने शहीद की बेटी को सभा से बाहर फिंकवा कर मानवता को शर्मसार किया. 15 साल से परिवार को मदद नहीं मिली, खोखले वादे और दुत्कार मिली. इंसाफ़ माँग रही इस बेटी को आज अपमान भी मिला. शर्म कीजिए,न्याय दीजिए.’
भाजपा का घमंड अपने चरम पर है।
‘परम देशभक्त’ रुपाणीजी ने शहीद की बेटी को सभा से बाहर फिंकवा कर मानवता को शर्मसार किया।
15 साल से परिवार को मदद नहीं मिली, खोखले वादे और दुत्कार मिली। इंसाफ़ माँग रही इस बेटी को आज अपमान भी मिला।
शर्म कीजिए,न्याय दीजिए। pic.twitter.com/w8k7TYQrDt
— Office of RG (@OfficeOfRG) December 1, 2017
 
								 
         
         
         
        