ऊना. आपदा से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है. डीसी विकास लाबरू ने अधिकारियों के साथ बैठक करके जिले में आपदा प्रबंधन की तैयारियों को लेकर समीक्षा की है. मानसून की दस्तक से पहले जिला प्रशासन ने आपदाओं से निपटने के लिए कदमताल शुरू कर दी है. इसी कड़ी में आपदा प्रबंधन बोर्ड की जिला स्तरीय बैठक ऊना के डीसी विकास लाबरू की अध्यक्षता में हुई. बैठक में ऊना के डीसी ने जिला में आपदा प्रबंधन को लेकर की गई तैयारियों की समीक्षा की. डीसी ने अधिकारियों को आपदा की स्थिति में मिलजुल कर काम करने के निर्देश दिए. वहीं जिला में बाढ़ के खतरे को भांपते हुए स्वां नदी और खड्डों में डेरा जमाकर बैठे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की.
आपदा से निपटने को लेकर जिला प्रशासन तैयार
PT DESK
June 22, 2017
Updated 2017/06/22 at 11:45 AM
Leave a comment
Latest News
Weather
32
°C
Delhi
haze
32°
_
32°
58%
2 km/h