नई दिल्ली. जम्मू-कश्मीर में गणतंत्र दिवस के मौके पर पुलिस ने कट्टरपंथ की ओर रुझान रखने वाली लड़की को गिरफ्तार किया था. लेकिन पूछताछ के बाद पाया गया कि लड़की का किसी भी आतंकी संगठन से संपर्क नहीं था. पुलिस के मुताबिक लड़की को परामर्श की जरूरत है, और जल्द ही उसे उसके माता-पिता के हवाले कर दिया जाएगा.
पुलिस को जानकारी मिली थी कि सादिया नाम की लड़की का रुझान कट्टरपंथ की ओर है और वह गणतंत्र दिवस के मौके पर कश्मीर में हमला कर सकती है. जिसके बाद शुक्रवार को पुलिस ने सादिया अनवर शेख को गिरफ्तार कर लिया था. लेकिन पूछताछ में यह सामने आया कि सादिया न तो किसी आतंकी संगठन से जुड़ी हुई है और न ही उसपर कोई मामला दर्ज है.
मां ने आरोपों को किया खारिज
अधिकारियों ने बताया कि लड़की से गहन पूछताछ के दौरान उसका कट्टरपंथ की तरफ रूझान होने का पता चला, लेकिन उसके पीछे सुरक्षा बलों के हाथों कश्मीर के लोगों को कथित रूप से परेशान किए जाने से जुड़ा सोशल मीडिया का दुष्प्रचार जिम्मेदार था. सादिया की मां ने भी बेटी पर लगाए गए आरोपों को खारिज कर दिया. उन्होंने कहा जब तक वह अपनी बेटी से बात नहीं कर लेती, तब तक वह इस बात पर यकीन नहीं कर सकती हैं.
पुणे से आई थी कश्मीर
पिछले साल नवंबर महीने में सादिया पुणे से कश्मीर आई थी. वह कश्मीर के बिजबेहरा में पीजी (पेईंग गेस्ट) के तौर पर रह रही थी. गिरफ्तार हुई सादिया को जल्द उसके माता-पिता के हवाले कर दिया जाएगा.