ऊना(चिंतपूर्णी). मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने आज ऊना जिला के अम्ब में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा द्वारा उनके खिलाफ झूठे मामले बनाए हैं. हालांकि उन्हें न्यायालयों में बेवजह काफी धनराशि खर्च करनी पड़ रही है, परन्तु वह उनकी कुत्सित चालों से घबराने वाले नहीं है.
उन्होंने कहा कि यह सही है कि वह भाजपा के दुष्प्रचार के खिलाफ अंत तक लड़ते रहेंगे और उनकी सभी चालों का मुंहतोड़ जवाब देंगे. उन्होंने कहा कि वह हारने वालों में नहीं है और भाजपा का उनको हराने का स्वप्न कभी पूरा नहीं हो पाएगा.
चरित्र हनन की राजनीति
सीएम ने कहा कि वह उस क्षण का इंतजार कर रहे हैं जब देश की न्यायपालिका उनके खिलाफ विरोधियों द्वारा बनाए गए झूठे मामलों में उन्हें सम्मानपूर्वक बरी करेगी. उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा किया जा रहा दुष्प्रचार झूठ के पुलिन्दे के सिवा कुछ भी नहीं है. चुनाव नजदीक आते ही कांग्रेस सरकार के विकास को टक्कर देने के लिए भाजपा चरित्र हनन की राजनीति पर उतर आई है. उनका एक ही मुद्दा होता है कि कांग्रेस पार्टी के नेता पर झूठे आरोप लगाकर प्रहार किया जाए. परन्तु यह भूल जाते हैं कि कांग्रेस पार्टी में अच्छे नेताअें की कोई कमी नहीं है. भाजपा उन्हें बेवजह निशाना बना रही है और वह प्रधानमंत्री और प्रदेश के भाजपा के नेताओं को यह सन्देश देना चाहते हैं कि वह उनके इस प्रकार के षड्यंत्रों से डरने वाले नहीं हैं .चाहे वे उनके खिलाफ कितने भी झूठे मामले बना लें.
922 करोड़ रूपये की स्वां नदी तटीकरण की चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वां नदी तथा उसकी 73 सहायक नदियों के तटीकरण कार्य प्रगति पर है. परन्तु धन की कमी के कारण इसमें अनावश्यक देरी हो रही है.
उन्होने कहा कि अनेक बार केन्द्र सरकार से आग्रह करने के बावजूद धनराशि को बेवजह रोका गया है. परियोजना के प्रथम वर्ष की लागत 330 करोड़ रूपये थी, जिसके लिए राज्य को 99 करोड़ रूपये का योगदान देना था. जबकि शेष राशि का वहन केन्द्रीय जल संसाधन मंत्रालय द्वारा किया जाना था. परियोजना को आरम्भ करने के समय केन्द्र सरकार द्वारा 189.351 करोड़ रूपये की राशि जारी की गई और अब केन्द्र सरकार द्वारा कुछ राशि जारी की गई है. उन्होंने इस अवसर पर नागरिक अस्पताल अम्ब को 50 बिस्तरों में स्तरोन्नत करने की घोषणा की.
मिशन रिपीट के लिये एकजुट कांग्रेस
चिन्तपूर्णी के विधायक एवं राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष कुलदीप कुमार ने कहा कि इस भव्य रैली को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य चिन्तपूर्णी विधानसभा क्षेत्र मे मुख्यमंत्री के नेतृत्व में हुए विकास कार्यो के लिए उनका आभार प्रकट करना है.
उन्होंने कहा कि क्षेत्र के 60 प्रतिशत पेयजल समस्या को गत पांच वर्षो के दौरान सुलझा लिया गया है. उन्होंने विधानसभा क्षेत्र में दो डिग्री कॉलेज खोलने के लिए मुख्यमंत्री का आभार प्रकट करते हुए कहा कि इससे लड़कियों को उनके घर द्वार पर उच्च शिक्षा प्राप्त करने का फायदा हुआ है. उन्होंने प्रदेश में शिक्षा, स्वास्थ्य तथा अन्य क्षेत्रों में विकास कार्यों की भी जानकारी दी.
राज्य कांग्रेस सह-प्रभारी व अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के महासचिव रंजीता रंजन ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस मिशन रिपीट के लिए एकजुट है. इन दिनों टोपी मामला कुछ भाजपाई नेताओं की उपज है. उन्होंने कहा कि आदर और सम्मान दिखावे की बात नहीं है बल्कि इसे अर्जित किया जाता है. मैंने कभी भी मुख्यमंत्री को बिना टोपी पहने नहीं देखा हैं और भाजपा के लोग जो इस मामले का उछाल रहे है व उनकी छोटी सोच व दिमागी दिवालियापन को दर्शाता है.
जीएसटी और कच्चा तेल
उन्होंने कहा कि यूपीए द्वारा प्रस्तावित जीएसटी में 14 प्रतिशत का प्रावधान था, जो जीएसटी अब देश के लोगों पर लागू किया गया है, उसमें 46 प्रतिशत का प्रावधान है. उन्होंने प्रधानमंत्री को सकल घरेलू उत्पाद में दो प्रतिशत की कमी आने के लिए दोषी ठहराया. उन्होंने कहा कि आज जब कच्चे तेल की कीमतों में 18 प्रतिशत की कमी आई है और कच्चे तेल के दाम 54.86 डॉलर प्रति डॉलर है. जो भारतीय मुद्रा के अनुसार 120 रुपये प्रति लीटर कम हुआ है और देश के लोग 80 रुपये प्रति लीटर पैट्रोल खरीद कर रहे हैं.
उन्होंने कच्चे तेल की तुलना करते हुए कहा कि यह यूपीए शासनकाल के दौरान भारतीय मुद्रा में उच्च स्तर पर 135 रुपये प्रति लीटर थी और यूपीए शासनकाल के दौरान पैट्रोल 68 से 72 रुपये प्रति लीटर था. उन्होंने एनडीए की जीएसटी के लिए आलोचना करते हुए कहा कि केंद्र लोगों में जीएसटी के प्रति भ्रम को दूर करने में असफल सिद्ध हुआ है. इसके अलावा उन्होंने एनडीए की मंहगाई के मामलों व स्वच्छ अभियान में असफल होने व झूठे वायदों के लिए आलोचना की.
उद्योग मंत्री श्री मुकेश अग्निहोत्री, पूर्व विधायक श्री गणेश दत्त भरवाल, जिला कांग्रेस समिति के अध्यक्ष वीरेन्द्र धर्माणी, प्रदेश कांग्रेस समिति के सचिव विवेक शर्मा, जिला परिषद की अध्यक्ष श्रीमती सोमा भरवाल, खण्ड कांग्रेस समिति के अध्यक्ष मास्टर प्रीतम व अन्य गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित थे.