मंडी (सुंदरनगर). हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए आखिकार कई दिन चला आ रहा प्रचार का शोर मंगलवार को शाम पांच बजे से थम गया. 68 विधानसभा सीटों के अब वोटिंग के लिए काउंटडाउन शुरू हो गया है. 9 नवंबर यानी कल सुबह आठ बजे से वोटिंग शुरू होगी.
7525 मतदान केन्द्र बनाए गए
बता दें कि हिमाचल चुनाव में 50 लाख से ज्यादा मतदाता वोट डालेंगे. इसमें 46 फीसदी युवा हैं. इसके अलावा, 50 फीसदी महिला मतदाता हैं. हिमाचल प्रदेश में स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव के लिए 7525 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं. इसमें 983 संवेदनशील तथा 399 मतदान केन्द्र अतिसंवेदनशील हैं. कांगड़ा में सर्वाधिक 297 संवेदनशील मतदान केन्द्र तथा किन्नौर में न्यूनतम दो संवेदनशील मतदान केंद्र हैं.
नेता लौटे दिल्ली
दिल्ली से हिमाचल में डेरा डाले विभिन्न दलों के केंद्रीय नेता भी लौट गए हैं. सभी पोलिंग बूथ पर 11 हजार पुलिस जवान, 6 हजार होम गार्ड और 65 केंद्रीय सुरक्षा बलों की कंपनियां लगाई गई हैं. निष्पक्ष चुनाव के लिए सभी स्टेटिक सर्विलेंस, पुलिस, आबकारी, आयकर और अन्य विभागों के टीमें हाई अलर्ट पर हैं. मंगलवार को शाम पांच बजे के बाद से जनसभाओं और रोड शो पर रोक लग गई है. आईटीबीपी और बीएसएफ के जवान ने जगह-जगह मोर्चा संभाल लिया है.
इस दिन रहेगा ड्राई डे
हिमाचल में सात से नौ नवंबर और 18 दिसंबर को ड्राई डे रहेगा. आयोग ने प्रदेश में स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं सुचारु मतदान प्रक्रिया को सुनिश्चित बनाने के लिए व्यवस्था की है. ड्राई-डे पर शराब की न तो बिक्री होगी और न ही होटल, रेस्टोरेंट, दुकान, सार्वजनिक स्थल अथवा निजी स्थल पर शराब उपलब्ध होगी. 18 दिसंबर को विधानसभा चुनाव के नतीजे आएंगे. साथ ही ठेके, होटल, रेस्टोरेंट, क्लब अथवा संस्थान में शराब बेचने या बांटने की मंजूरी नहीं होगी. क्लब, होटल, रेस्टोरेंट में शराब भी परोसी नहीं जा सकेगी.
निर्वाचन अधिकारी सुंदरनगर स्वेता बानिक ने बताया सभी पोलिंग पार्टियां आज 101 पोलिंग बूथों के लिए रवाना हो गई है. वही सुरक्षा के लिहाज से पुलिस के जवान भी अपनी ड्यूटी पर पहुंच चुके है. उन्होंने बताया को सुंदरनगर में 73940 मतदाता अपने मत का प्रयोग कर प्रत्याशियोंके भाग्य का फैसला करेंगे. 18 दिसंबर रिजल्ट की घोषणा की जाएगी.