नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत और यूनाइटेड किंगडम (UK) के द्विपक्षीय संबंध नई ऊंचाइयों को छू रहे हैं। मुंबई में ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर (Keir Starmer) के साथ द्विपक्षीय वार्ता के बाद संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि दोनों देशों के बीच हाल ही में Comprehensive Economic and Trade Agreement (CETA) पर हस्ताक्षर हुए हैं, जिसने रिश्तों को नई दिशा दी है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर के नेतृत्व में भारत-यूके संबंधों में उल्लेखनीय प्रगति हुई है। इस साल जुलाई में मेरी यूके यात्रा के दौरान हमने ऐतिहासिक CETA समझौते पर हस्ताक्षर किए थे।
भारत में खुलेंगी UK की 9 यूनिवर्सिटीज़
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने शिक्षा क्षेत्र में बढ़ते सहयोग पर भी जोर दिया। उन्होंने बताया कि यह पहली बार है जब शिक्षा क्षेत्र का इतना बड़ा और प्रभावशाली ब्रिटिश डेलीगेशन भारत आया है। यह हमारे लिए गर्व की बात है कि अब यूके की 9 यूनिवर्सिटीज़ भारत में अपने कैंपस खोलने जा रही हैं।
CETA समझौते से बढ़ेगा व्यापार, घटेगी लागत
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि India-UK Trade Agreement से दोनों देशों के बीच इंपोर्ट कॉस्ट (Import Cost) में कमी आएगी, युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर (Job Opportunities) बनेंगे और उद्योगों एवं उपभोक्ताओं को फायदा होगा।
उन्होंने कहा कि सिर्फ कुछ महीनों में प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर का यह भारत दौरा और उनके साथ आया अब तक का सबसे बड़ा बिजनेस डेलीगेशन, दोनों देशों के रिश्तों में आई नई ऊर्जा का प्रतीक है।
Starmer ने की भारत की ‘Remarkable Growth’ की तारीफ
ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने भारत की अर्थव्यवस्था पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ‘Dead Economy’ बयान का जवाब देते हुए कहा कि भारत की ग्रोथ स्टोरी “वाकई अद्भुत” है।
उन्होंने कहा कि मुंबई, जो भारत की आर्थिक राजधानी है, में मिलना अपने आप में खास है, क्योंकि भारत की विकास यात्रा Remarkable है। मैं प्रधानमंत्री मोदी को बधाई देता हूं, जिन्होंने 2028 तक भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने और 2047 तक ‘विकसित भारत (Viksit Bharat)’ का सपना देखा है। स्टारमर ने आगे कहा कि उन्होंने भारत की ग्रोथ और पोटेंशियल को खुद अपनी आंखों से देखा है। हम इस यात्रा में भारत के साझेदार बनना चाहते हैं। इसी उद्देश्य से मैं इस बार रिकॉर्ड 126 ब्रिटिश कंपनियों के साथ भारत आया हूं।
टेक्नोलॉजी और इनोवेशन में साथ आएंगे दोनों देश
स्टारमर ने बताया कि ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत और यूके अब टेक्नोलॉजी और इनोवेशन (Tech & Innovation) के क्षेत्र में ग्लोबल लीडर्स के रूप में साथ काम कर रहे हैं। हमने AI, एडवांस्ड कम्युनिकेशन, डिफेंस टेक्नोलॉजी और सिक्योरिटी इनिशिएटिव पर नए समझौते किए हैं। साथ ही हमने बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग के लिए यूके में नई डील साइन की है।
उन्होंने कहा कि भारत की युवा पीढ़ी ही 2047 के लक्ष्य को पूरा करने में अहम भूमिका निभाएगी। भारत और ब्रिटेन के बीच यह नई साझेदारी न केवल आर्थिक संबंधों को मजबूत करेगी, बल्कि शिक्षा, टेक्नोलॉजी, डिफेंस और संस्कृति जैसे कई क्षेत्रों में भी सहयोग को नई दिशा देगी। पीएम मोदी और कीयर स्टारमर की यह मुलाकात दोनों देशों के “Golden Partnership Era” की शुरुआत के रूप में देखी जा रही है।
