नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली-एनसीआर में लगातार बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सख्त रुख अपनाया है। शीर्ष अदालत ने साफ किया है कि वह इस गंभीर मुद्दे पर 17 दिसंबर को विस्तृत सुनवाई करेगी। इस मामले की सुनवाई मुख्य न्यायाधीश (CJI) सूर्यकांत, जस्टिस जॉयमाल्या बागची और जस्टिस विपुल एम. पंचोली की पीठ करेगी।
कोर्ट के आदेशों का नहीं हो रहा पालन
सुनवाई के दौरान एमिकस क्यूरी वरिष्ठ अधिवक्ता अपराजिता सिंह ने कोर्ट को बताया कि प्रदूषण नियंत्रण से जुड़े नियम और प्रोटोकॉल मौजूद होने के बावजूद जमीनी स्तर पर उनका पालन नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जब तक अदालत सख्त और स्पष्ट निर्देश नहीं देती, तब तक राज्य सरकारें प्रभावी कदम उठाने से बचती रहती हैं।
अपराजिता सिंह ने यह भी बताया कि पिछले महीने सुप्रीम कोर्ट ने दिसंबर-जनवरी में दिल्ली-एनसीआर में खेल गतिविधियों पर रोक लगाने का आदेश दिया था, लेकिन इसके बावजूद स्कूलों और अन्य संस्थानों में कार्यक्रम जारी हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकारें कोर्ट के आदेशों से बचने के रास्ते निकाल रही हैं।
‘असरदार और लागू होने वाले आदेश ही देंगे’
इस पर CJI सूर्यकांत ने कहा कि अदालत हालात से पूरी तरह वाकिफ है और केवल वही आदेश जारी किए जाएंगे, जो प्रभावी और लागू किए जा सकें। उन्होंने माना कि कुछ निर्देशों को सख्ती से लागू करना जरूरी है, लेकिन शहरी जीवनशैली में बदलाव लाना आसान नहीं है।
प्रदूषण की सबसे बड़ी मार गरीबों पर
CJI ने एक अहम टिप्पणी करते हुए कहा कि प्रदूषण फैलाने में अमीर वर्ग की भूमिका ज्यादा होती है, लेकिन इसका सबसे गंभीर असर गरीबों पर पड़ता है। इस पर अपराजिता सिंह ने भी सहमति जताते हुए कहा कि दिहाड़ी मजदूर और गरीब तबका सबसे ज्यादा नुकसान झेलता है। उन्होंने बच्चों की सेहत से जुड़े एक अलग मामले का भी जिक्र किया। CJI ने पुष्टि की कि दिल्ली-एनसीआर के प्रदूषण से जुड़ा मामला 17 दिसंबर को विस्तार से सुना जाएगा।
सोमवार को ‘Severe’ स्तर पर पहुंची दिल्ली की हवा
सोमवार को दिल्ली घने स्मॉग की चपेट में रही। एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 498 तक पहुंच गया, जो ‘Severe’ श्रेणी में आता है। 40 में से 38 मॉनिटरिंग स्टेशनों पर हवा ‘Severe’ दर्ज की गई, जबकि 2 स्टेशनों पर स्थिति ‘Very Poor’ रही। जहांगीरपुरी में सबसे खराब AQI 498 रिकॉर्ड किया गया।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार AQI की श्रेणियां इस प्रकार हैं—
0–50: अच्छा
51–100: संतोषजनक
101–200: मध्यम
201–300: खराब
301–400: बहुत खराब
401–500: गंभीर
रविवार को AQI 461 तक पहुंच गया था, जो इस सर्दी का अब तक का सबसे प्रदूषित दिन और दिसंबर महीने में दूसरा सबसे खराब स्तर माना जा रहा है। कमजोर हवाओं और कम तापमान के कारण प्रदूषक तत्व जमीन के पास ही फंसे रहे, जिससे हालात और बिगड़ गए।
