रांची. दूसरे चरण के चुनाव में सबसे अधिक चुनावी गर्मी बढ़ने जा रही है. इस चरण में कई हॉट सीटें हैं जो राजनीतिक तापमान को पहले से ही प्रभावित करता जा रहा है. दूसरे चरण में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा और सरकार के प्रमुख रघुवर दास भी चुनाव मैदान में हैं. भाजपा के कद्दावर नेता और केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा व पूर्व लोकसभा उपाध्यक्ष कड़िया मुंडा भी भाजपा के वाहक हैं. इस चरण काफी हॉट है कि सबसे अधिक 20 सीटों पर मतदान है. भाजपा और झामुमो की सत्ता की ओर जाने का रास्ता भी यहीं से निकलनेवाला है.
चक्रधरपुर में गिलुवा
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा के कारण दूसरे चरण की यह सीट भी सबसे अधिक चर्चा में है. इस सीट पर गिलुवा के साथ भाजपा की प्रतिष्ठा सीधी जुड़ी है.
चार-पांच माह में छंट जायेगा मंदी का बादल : राजनाथ सिंह
जमशेदपुर पू. में सीएम
जमशेदपुर पूर्वी सबसे हॉट सीट है. रघुवर दास पांच बार से यहां से विधायक हैं. भाजपा का टिकट नहीं मिलने से नाराज मंत्री सरयू राय उन्हें यहां चुनौती दे रहे हैं.
खूंटी में तीन मुंडा
भाजपा के उम्मीदवार नीलकंठ सिंह मुंडा की प्रतिष्ठा दांव पर है. कड़िया मुंडा और अर्जुन मुंडा के का भी यह कार्य क्षेत्र है.