सिरमौर : पांवटा में स्थानीय लोगो द्वारा पुलिस को नशे का अवैध कारोबार करने वालो पर कार्रवाई के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया है. यदि कार्रवाई नहीं हुई तो खुद स्थानीय लोग डंडो से नशे के कारोबारियों को सबक सिखायेंगे. पांवटा साहिब में बढ़ते जा रहे नशे के कारोबार से हर कोई परेशान है. पिछले चार सालों से नशे की लत से 100 से अधिक युवाओं की जाने चली गई है. जिसके मद्देनजर अब सामाजिक संगठन स्थानीय लोगो के साथ मिलकर नशे के खिलाफ मुहिम का आगाज कर चुके है. इस गंम्भीर मुद्दे को लेकर सामाजिक संगठन हिमाचल यूथ ब्रिगेड ने एक आपातकालीन बैठक बुलाई. जिसमें नशे के कारोबारियों के खिलाफ सख्त करवाई करने का निर्णय लिया गया.
स्थानीय महिलाओं का कहना है कि नशे के कारण उनके घर बर्बाद हो गए है. बच्चे नशे की लत में पड़ गये है. इस समस्या से पांवटा साहिब का हर घर जूझ रहा है.
बता दें की इससे पहले भी हिमाचल यूथ ब्रिगेड संस्था ने कई नशा माफियाओं को पुलिस के सहयोग से सलाखों के पीछे किया था. लेकिन एक साल बाद पांवटा साहिब में फिर से नशे का कारोबार करने वाले सक्रीय हो चुके है. शहर में स्मैक अन्य ड्रग्स बेचने वालो की संख्या में लगातार इज़ाफ़ा होता जा रहा है जो साफ़ तौर पर चिंता का विषय है.