बिलासपुर. किरतपुर नेरचौक फोरलेन और सुरंग का काम करीब 5 महीने से लटका हुआ है. फोरलेन को बनाने वाली आईएल ऐंड एफएस(IL&FS) कंपनी पूरी तरह चरमरा गई है. या यूं कहें कि कंपनी काम करवाने में पूरी तरह असमर्थ है. कहा जा रहा है कि कंपनी के पास बजट का अभाव है, जिसके चलते कंपनी का ज्यादातर काम बंद पड़ा हुआ है. बीते 5 महीनों में कंपनी ने काम की कोई सुधबुध नहीं ली हैं.
अंदेशा लगाया जा रहा है कि कंपनी बजट की कमी के चलते इस काम से अपना हांथ खींच सकती है. फोरलेन के न बनने से आस-पास के लोग खासा परेशान हो रहे हैं. अगर फोरलेन का काम 1 साल में ऐसे ही 5 महीने बंद रहेगा, तो फोरलेन को बनने में कम से कम 10 साल का वक्त लग सकता है.