शिमला. शिमला के एक निजी होटल में एचआरटीसी बस चालक की आत्महत्या मामले में पुलिस ने होटल में मौजूद एक युवती के बयान दर्ज कर लिया है. सदर पुलिस के अनुसार युवती ने पूछताछ में माना है कि बस चालक ने उसके सामने ही जहर पिया था. उसने चालक को ऐसा करने से रोकने की कोशिश भी की लेकिन जब तक जहर की शीशी छुड़वा पाती तब तक उसने आधी दवा पी ली थी. यह युवती बस चालक की परिचित बताई जा रही है.
यह भी पढ़े: एचआरटीसी चालक ने होटल में जहर खाकर दी जान
चालक शादीशुदा था लेकिन इस युवती के साथ होटल आया था. पुलिस अब जांच कर रही है कि आखिर दोनों में झगड़ा हुआ था या फिर किसी अन्य वजह से चालक ने जहर खाकर जान दे दी थी. फिलहाल सदर थाना प्रभारी रविंद्र कुमार का कहना है कि शव का पोस्टमार्टम कर इसे परिजनों को सौंप दिया है.
शनिवार शाम चालक ने दी थी जान
यह बस चालक राजकुमार रोहडू का रहने वाला था. यह शनिवार शाम को एचआरटीसी के टूटीकंडी स्थित रेस्टरूम में ठहरा हुआ था. इसी दौरान दो युवतियां यहां आई और चालक को अपने साथ ले गई. चालक कालीबाड़ी स्थित होटल पहुंचा और एक कमरा किराए पर ले लिया. लेकिन देर रात इसने अचानक जहर पीकर जान दे दी. आईजीएमसी ले जाने पर डाॅक्टरों ने इसे मरा हुआ घोषित कर दिया था.