बिलासपुर(घुमारवीं). चोरी का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. एक व्यक्ति लिफ्ट मांगता है और उतरते वक्त गाड़ी वाले के 25 हजार चोरी कर लेता है. पुलिस ने चोरी के आरोपी 43 वर्षीय सोमनाथ उर्फ सोमी को गिरफ्तार कर लिया है.
आरोपी के घर से 24 हजार बरामद
राकेश कुमार ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी कि वह अंडों की सप्लाई का काम करता है. जब वह सप्लाई के लिए जा रहा था उसी दौरान रास्ते में उसे सोमनाथ मिला जिसे उसने लिफ्ट दी. उसके गाड़ी में 25 हजार रुपये थे जिसपर आरोपी ने हांथ साफ कर दिया. बताया जा रहा है कि आरोपी राकेश के पास पहले ड्राइवर का काम करता था. पुलिस ने आरोपी के घर से 24 हजार रुपये बरामद कर लिए हैं. घुमारवीं के डीएसपी राजेश कुमार ने मामले की पुष्टि की है.