हमीरपुर(भोरंज). उपमंडल के एक निजी अस्पताल में चोरी की वारदात सामने आई है. अस्पताल से कीमती सामान चुराकर चोर रफूचक्कर हो गए. अस्पताल से लाखों रुपए का कीमती सामान गायब है. चोरों का पता लगाने के लिए अब डॉग स्कवायड को बुलाया गया है. मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने जांच तेज कर दी है.
जानकारी के अनुसार उपमंडल भोरंज की अमरोह पंचायत में एक निजी अस्पताल में रात को चोरों ने सेंध लगाई. इसमें कीमती सामान और नकदी पर हाथ साफ किया गया है.
अस्पताल के डॉक्टर और मालिक डॉ. राजन विवेक शर्मा ने जानकारी दी कि सुबह जैसे ही उन्होंने अस्पताल का गेट खोला और अंदर गए तो देखा कि ओपीडी का दरवाजा अंदर से बंद था. उन्हें आशंका हुई तो उन्होंने बाहर आकर खिड़की को देखा. खिड़की के सारे शीशे टूटे हुए थे. अंदर का सारा सामान बिखरा हुआ था, जिसे देखकर उन्होंने तुरंत पुलिस को इसकी जानकारी दी. कमरे में एक लाख 85 हजार कैश, लेपटॉप और कीमती सामान था.
उधर, डीएसपी बड़सर डीसी वर्मा ने बताया कि डॉग स्कवायड के आने के बाद चोरी हुई वस्तुओं और कैश का पता चलेगा. वह मौके पर मौजूद हैं. मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है.