किन्नौर : जिले के किल्बा गांव के कुल देवता ब्रदी नारायण मंदिर में चोरों ने देवता साहिब के पांच किलो के चांदी के मुरली पर हाथ साफ़ कर लिया है. मंदिर परिसर में पुलिस और होमगार्ड के जवानों के मौजूद रहते हुए चोरों ने यह काम किया है.
मंदिर के अंदर लगी सीसीटीवी के फूटेज से साफ़ पता चल रहा है कि चोरों ने बड़े चालाकी से इस घटना को अंजाम दिया है और यहाँ तैनात सुरक्षाकर्मी को इसकी खबर तक नहीं हुई. ऐसे में सवाल उठता है कि मंदिर सुरक्षा के लिए सरकार से मोटी रकम लेकर जो जवान तैनात किए गए है वह कहां है
जिले के अंदर अंदर करीब सभी देवी देवताओं के मंदिरों की सुरक्षा प्रबंध का जिम्मा पुलिस व हॉमगार्डज के कंधो पर है लेकिन इस के बाबजूद भी इस से पूर्व में किन्नौर जिले में कई मंदिरो में चोर इस तरह की घटना को अंजाम दे चुके हैं. ऐसे में पुलिस व हॉमगार्डज के जवानों के सुरक्षा पर सवाल उठनी भी शुरू हो गई है कि किन्नौर के देवता मंदिर क्या पुलिस व हॉमगार्डज जवानों के हाथों में सुरक्षित है. वहीं पुलिस अब तक आरोपियों को पकड़ने में असफल रही है.