मंडी(धर्मपुर). जिला के धर्मपुर उपमंडल की लौंगनी पंचायत में शुक्रवार रात चोरी की वारदात हुई है. पंचायत के खेलग गांव में दो घरों के ताले तोड़कर चोर घर में रखी नकदी उड़ा ले गए. यह मामला गांव के निवासी बिशन सिंह व सतीश कुमार के घर पर शुक्रवार रात सामने आया.
जानकारी के मुताबिक सतीश के घर पर पवना देवी और उसकी बेटी घर की ऊपरी मंजिल पर सोई हुई थी और निचली मंजिल में चोर ट्रंक(बक्सा) समेत नकदी पर हाथ साफ कर गए. जबकि बिशन के घर के ताला तो टूटे मगर हाथ कुछ नहीं लगा.
मामले पर डीएसपी सरकाघाट कर्ण गुलेरिया ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया है. मामले की जांच शुरू कर दी है.
एक हफ्ते में दूसरी चोरी
पिछले कुछ दिनों से धर्मपुर क्षेत्र में चोरी की कई वारदातों को अंजाम दिया गया है. लेकिन प्रशासन की नींद नहीं खुली है. पिछले सप्ताह ही धर्मपुर पंचायत कलस्वाई में चोरी हुई थी. जो मामला अभी भी अनसुलझा है.