राजस्थान के बारां जिले के मांगरोल में जहरीली गैस से तीन लोगों की मौत हो गयी. शुक्रवार को सभी लोग एक गड्ढे में गिरे बछड़े को निकालने के लिए उतरे हुए थे. इस दौरान यह हादसा हुआ.
राजस्थान के बारां जिले के मांगरोल में शुक्रवार को 3 लोगों की जहरीली गैस से मौत हो गई और चार अन्य बीमार हो गए. पुलिस के मुताबिक मरने वालों में रामेश्वर (26), जितेन्द्र (18) और ओमप्रकाश (50) का नाम शामिल है. एक के बाद एक गड्ढ़े में तीनों लोग उतरे और तीनों की मौत जहरीली गैस की चपेट में आने से हो गयी.
गैस के चपेट में आने से कुछ लोग बीमार भी पड़ गये. बीमार लोगों को बारां के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई. पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के हवाले से बताया कि गड्ढे में जहरीली गैस की वजह से यह हादसा हुआ. बछड़े को सुरक्षित निकाला गया या नहीं यह अबतक पता नहीं चल पाया है