सुंदरनगर. प्रदेश सरकार द्वारा नगर परिषद सुंदरनगर में 3 पार्षद मनोनीत किये हैं. प्रदेश सरकार द्वारा इस बारे में जारी अधिसूचना के अनुसार संजय कुमार निवासी चतरोखड़ी, गोपाल कृष्ण निवासी बी.बी.एम.बी. कॉलोनी तथा सुखविंद्र सिंह जर्मन को नगर परिषद सुंदरनगर के लिये बतौर पार्षद चुना गया है. एस.डी.एम. देवा श्वेता बनिक ने सोमवार को नगरपरिषद कार्यालय में इन तीनों मनोनीत पार्षदों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलवायी.
मुख्य संसदीय सचिव सोहन लाल ठाकुर भी शपथ ग्रहण के दौरान पार्षदों के साथ मौजूद थे. शपथ ग्रहण समारोह में नगर परिषद अध्यक्षा पूनम शर्मा, उपाध्यक्ष दीपक सेन, कार्यकारी अधिकारी अशोक शर्मा, पार्षद अरुणा कुमारी, उर्मिला शर्मा व रमा देवी सहित नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष कमल कुमार, जिला कांग्रेस महासचिव निक्कू राम सैणी, महिला कांग्रेस प्रधान मधुमति और युवा कांग्रेस प्रधान मोहित ठाकुर भी मौजूद रहे.