सिरमौर. सिरमौर जिला के शिलाई विधाानसभा क्षेत्र में शुक्रवार को कियारी गुंडाह नामक स्थान पर प्रताप सिंह का तीन मंजिला मकान भारी बारिश के चलते गिर गया. भवन के मलबे में एक महिला और दो बच्चे भी दब गए थे. जिन्हे गांव वालों की मदद से बाहर निकाला गया. तीनों घायलों को पोंटा साहेब अस्पताल में भर्ती किया गया है. प्रशाशन की और से तुरंत फौरी राहत परिवार जारी कर दी गयी है.