सोलन (कसौली). राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चामियां के तीन छात्रों का चयन राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस पूर्व परेड प्रशिक्षण शिविर के लिए हुआ है. स्कूल की प्रधानाचार्य सुमेधा शर्मा ने चयनित हुए छात्रों को मेडल पहनाकर व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. उन्होंने इस उपलब्धि के लिए कार्यक्रम अधिकारी डी आर भट्टी व सम्पूर्ण विद्यालय प्रबंधन को बधाई दी.
गौर रहे कि अलगे साल जनवरी महीने में 26 जनवरी को आयोजित होने वाला राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह शिमला के रिज मैदान पर आयोजित होगा. जिसमें प्रदेश की एनएसएस इकाई की छात्र व छात्राओं की एक टुकड़ी परेड सलामी देती है. राज्य स्तर पर इस टुकड़ी में भाग लेने वाले स्वंयसेवियों की चयन प्रक्रिया युवा नेतृत्व शिविरों के माध्यम से चल रही है.
इसी संदर्भ में जिला सोलन, सिरमौर व बिलासपुर के एनएसएस स्वयंसेवियों का युवा नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर का आयोजन सीसे विद्यालय नालागढ़ (छात्र ) मे आयोजित किया गया था. इस शिविर में सीसे स्कूल चमियां से चार एनएसएस स्वंयसेवियों काजल कक्षा 12वीं, वीरेंद्र सिंह व अर्चना कक्षा 11वीं,सौरव ने भाग लिया था. जिसमें से काजल,वीरेंद्र सिंह,व अर्चना का चयन गणतंत्र दिवस राज्य स्तरीय पूर्व परेड शिविर के लिए हुआ है.
ग्राम पंचायत चामियां व स्थानीय क्षेत्र का नाम रोशन करने वाली इस उपलब्धि पर विद्यालय प्रधानाचार्य सुमेधा शर्मा, एनएसएस सलाहकार समिति सदस्यों, विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा बधाई एवं आगामी शिविर के लिए शुभकामनाएं दी गई.