मंडी. बौध धर्मगुरू दलाई लामा का 82वां जन्मदिन देश भर की तरह हिमाचल प्रदेश में भी खासे उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. मंडी जिला में दलाई लामा के जन्मदिन पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.
पंडोह स्थित तिब्बतियन सेटलमेंट ऑफिस में भी जन्मदिन पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें मंडी, कुल्लू और लाहुल स्पिति सहित प्रदेश के अन्य भागों से आए तिब्बति समुदाय के लोगों ने भाग लिया. कार्यक्रम में भारत-तिब्बत मैत्री संघ के उपाध्यक्ष विशाल ठाकुर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. उन्होंने तिब्बति समुदाय के लोगों के साथ मिलकर केक काटा और महामहिम की तस्वीर के आगे माथा टेक कर आशीर्वाद प्राप्त किया.
विशाल ठाकुर और अन्य तिब्बति समुदाय के लोगों ने महामहिम दलाईलामा की दीर्घायु की कामना की और साथ ही उनके द्वारा बताए गए शांति के संदेश पर चलने का संकल्प लिया. इस मौके पर तिब्बत की प्राचीन संस्कृति को दर्शाता रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए गए. जिसमें बुजुर्गों ने खासे उत्साह के साथ भाग लिया.
दलाई लामा का जन्म 6 जुलाई 1935 को उत्तर-पूर्वी तिब्बत के ताकस्तेर क्षेत्र में रहने वाले एक ओमान परिवार में हुआ था. वह तिब्बत के राष्ट्राध्यक्ष और आध्यात्मिक गुरू हैं. उनका असली नाम तेनजिन ग्यात्सो है.