कुल्लू. परिवहन, वन तथा युवा सेवाएं व खेल मंत्री गोबिंद सिंह ठाकुर ने कहा है कि जिला कुल्लू को प्रदूषण मुक्त बनाने के उद्देश्य से प्रदेश पथ परिवहन निगम में 20 इलेक्ट्रिक बसों को शामिल किया गया है. मनाली में सोमवार को मनाली से भुंतर, इलेक्ट्रिक बस सेवा को हरी झंडी दिखाने के उपरांत पत्रकार से बातचीत में उन्होंने यह जानकारी दी.
यह बस मनाली से प्रातः 6.15 बजे वाम तट होते हुए भुंतर के लिए प्रस्थान करेगी तथा भुंतर से प्रातः 8.45 बजे मनाली के लिए जाएगी. इसी प्रकार दोपहर 1.00 बजे मनाली से भुंतर तथा 3.30 बजे वापिस भुंतर से मनाली जाएगी. इसी तरह शाम 5.00 बजे से मनाली से भुंतर और रात 8.30 बजे भुंतर से मनाली के लिए चलेगी.
उन्होंने बताया कि परिवहन निगम के माध्यम से पांच और नई इलेक्ट्रिक बसें निगम के बेड़े में शामिल की जाएगी. उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रिक बस सेवा आरंभ करने वाला जिला कुल्लू कुल्लू देश व प्रदेश में पहला जिला बना गया है उन्होंने बताया कि मनाली क्षेत्र के आसपास गांवों को बेहतर यातायात सुविधा प्रदान करने के लिए शीघ्र ही एक मुद्रिका बस चलाई जाएगी. इसी कड़ी में परिवहन मंत्री ने कुल्लू वाया रायसन गणानी इलेक्ट्रिक बस सेवा का भी शुभारंभ किया. इस अवसर पर एसडीएम मनाली रमन घरसंगी, आरटीओ सुरेश जसवाल, आरएम कुल्लू मंगल चंद मनैपा भी उपस्थित थे.