नई दिल्ली. चारा घोटाला मामले में जेल में सजा भुगत रहे बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के साथ साधारण कैदी की तरह हो रहे बर्ताव पर लालू ने खुद सीबीआई जज से इसकी शिकायत की है.
अामतौर पर राजनीतिक कैदियों को जेल के अंदर आम कैदियों के मुकाबले कुछ सुविधाएं दी जाती हैं लेकिन शायद जेल प्रशासन की यह उदारता चारा घोटाले के मामले में दोषी लालू यादव के साथ नहीं देखने को मिल रही.
लालू ने इसकी शिकायत जज से करते हुए कहा कि उनके साथ साधारण कैदी की तरह बिहेव किया जा रहा है. इसके जवाब में जज ने कहा कि नियम सभी के लिए एक है.
इसे भी देखें –चारा घोटाले के तीन मामलों में लालू की अलग-अलग पेशी
लालू यहीं नहीं रुके उन्होंने जज से दुमका खजाना मामले में जल्द से जल्द अपना फैसला सुनाने की गुजारिश करते हुए कहा, ‘सर, मुझे प्लीज ढाई साल की सजा इस मामले में दीजिएगा’ जिस पर जज ने सख्ती से कहा कि आप इस तरह न बोलें. इस तरह की बातें यहां नहीं होनी चाहिए.