सिरमौर. 71 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता परिवहन मंत्री जीएस बाली ने की. उन्होंने पुलिस,होमगार्ड, एनसीसी एनएसएस टुकड़ियों के भव्य मार्चपास्ट की सलामी ली.
स्वंतन्त्रता दिवस की बधाई देते हुए जीएस बाली ने कहा की स्वतंत्रता दिलाने में हिमाचल प्रदेश के वीरों का भी विशेष योगदान रहा है. उन्होंने कहा चाहे किसी भी तरह का आंदोलन देश में के भीतर हुआ हो उसमें हिमाचल के रणबांकुरों ने अहम भूमिका निभाई है. इस अवसर पर अाम जनता का उत्साह भी देखने लायक था. जवानों के हर मार्च पास्ट पर दर्शक झूम उठे.