बिलासपुर. राष्ट्रीय मार्ग चंडीगढ़ मनाली पर दुर्घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. हर रोज़ कोई ना कोई बड़ी दुर्घटना होती रहती हैं. सोमवार को तकरीबन 8 बजे भीलडी नामक स्थान पर कार व ट्रक की टक्कर हो गई.
ट्रक चालक तीखे मोड़ पर किसी गाड़ी को ओवरटेक कर रहा था, अचानक दूसरी ओर से कार आ गई और टक्कर हो गई. कार बिलासपुर से स्वारघाट की तरफ जा रही थी. जबकि ट्रक स्वारघाट से दाड़लाघाट की तरफ जा रहा था. ग़नीमत यह रही की किसी को भी गंभीर चोट नहीं लगी है. इस हादसे में मामूली चोटें आईं हैं.