ऊना. थाना ऊना सदर के तहत जहर निगलने से दो महिलाओं की मौत हो गई. जिसमें एक 18 वर्षीय युवती भी शामिल है. पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिए हैं. वहीं, जहर निगलने के करणो का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है.
मृतकों न दिशा(18) पुत्री वार्ड नम्बर सात ऊना तथा आशा रानी(57) पत्नी धर्मपाल निवासी जनकौर के रुप में हुई है.
मिली जानकारी अनुसार दोनों ने किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था. जिसके बाद इनकी तबीयत बिगड़ गई. दोनों को परिजनों ने बेहोशी की हालत में क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में भर्ती करवाया जहां इन्होंने दम तोड़ दिया. एसपी दिवाकर शर्मा ने बताया कि पुलिस ने इस सम्बंध में मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.