सोलन. पुलिस ने फल चोरी करने आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया है. इन दोनों युवकों ने रात को रेहड़ी से फलों की पेटियां चुराईं और गाड़ी में रखकर सोलन में घूम रहे थे. पुलिस ने उन्हें शक के आधार पर रोका और तलाशी ली, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.
एसएचओ नवीन झालटा ने बताया कि दोनों युवकों ने बाईपास से फलों की पेटियों को चुराया और उसमे से कुछ पेटियों को उन्होंने बेंच भी दिया. आरोपियों की कार से कुछ पेटियां तो बरामद कर ही ली है, साथ ही जो पेटियां उन्होंने बेचीं हैं वह भी रिकवर कर ली गईं हैं.