ऊना(चिंतपूर्णी विधानसभा). इलाके में लगातार हो रही चोरियों का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है. क्षेत्र में आए दिन हो रही चोरियों से लोगों में खौफ है. चोरी के ताजा मामले में ग्राम पंचायत शिवपुर में एक रिहायशी घर से करीब 80 हजार रूपए के गहनों पर चोरों ने हाथ साफ़ कर लिया है.
शातिर चोर पशुशाला के अंदर लगी खिड़की को तोड़कर घर में घुसे और अलमारी में रखे गहने चुराकर फरार हो गए. परिवार के सदस्यों को चोरी का पता बुधवार सुबह लगा, जब उन्होंने देखा कि घर के अंदर रखी अलमारी का सामान बिखरा पड़ा है और खिड़की टूटी हुई है. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है.
शिवपुर निवासी शेर सिंह ने पुलिस को बताया कि मंगलवार रात उनका परिवार खाना खा के सो गया. बुधवार सुबह जब उठे तो देखा कि साथ लगते कमरे में सारा सामान बिखरा पड़ा था और अलमारी का ताला भी टूटा हुआ था. जांच करने पर पाया कि अलमारी में रखे गहने, सोने की नथ, चेन, दो अंगूठी व एक जोड़ी चाँदी की पायल चोरी हो गए, जिसकी कीमत करीब 80 हजार रुपये है.
शेर सिंह ने बताया कि घर की खिड़की भी टूटी हुई थी. खिड़की का बाहरी हिस्सा पशुशाला के साथ लगता है. उन्होंने बताया कि शातिर पशुशाला के अंदर जाकर खिड़की तोड़कर कमरे में घुसकर वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गए. एसएचओ मोहन रावत ने कहा कि शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.